Steve Smith shares some hints & tips on batting amid COVID-19 Pandemic, Watch Video. Australian cricketer Steve Smith on Thursday shared a few batting tips fro all the budding cricketers amid the coronavirus pandemic. Sharing a three-minute long-video on his Instagram account.
कोरोना वायरस की वजह से सभी क्रिकेट इवेंट और दूसरी खेल गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है..आईपीएल 2020 को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है। इसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इसके चलते सभी क्रिकेटर घर में हैं और अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं। ऐसे में अपने घर में बंद स्टीव स्मिथ नेएक वीडियो के माध्यम से युवा खिलाड़ियों को बल्लेबाजी संबंधी कुछ टिप्स दिए हैं।
#SteveSmith #SteveSmithVideo #Lockdown